– सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों की संख्या हुई 539
– पांच नये केस बीती रात्रि व 19 नये केस शुक्रवार को किये गये दर्ज
सोनीपत, 12 जून। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में बीती रात्रि से शुक्रवार की सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 24 नये पोजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं। इन नये मामलों के जुड़ाव से सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 539 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि गत दिवस (गुरूवार) को सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों की कुल संख्या 515 थी। बीती देर रात्रि पांच नये पोजिटिव केस मिलने से यह संख्या 520 पर पहुंच गई थी। इसके उपरांत शुक्रवार को 19 नये पोजिटिव मामले और मिलने से यह आंकड़ा अब 539 पर पहुंच गया है।
उपायुक्त ने कहा कि नये पोजिटिव मामलों में शांति विहार में दो पोजिटिव केस मिले हैं। यहां 50 वर्षीय बुजुर्ग व एक 30 वर्षीय युवक शामिल है। माहरा गांव में तीन नये केस मिले हैं। माहरा में एक 28 वर्षीय महिला व एक 34 वर्षीय युवक और एक 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। शास्त्री कालोनी में भी तीन नये पोजिटिव मामले मिले हैं, जिनमें एक 61 वर्षीय वृद्ध तथा एक 63 वर्षीय वृद्धा (महिला) शामिल है। साथ ही यहां एक 39 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है।
उपायुक्त ने बताया कि सोनीपत शहर के लाल दरवाजा में भी एक 24 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली है। तारा नगर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। राजीव कालोनी में एक 49 वर्षीय महिला व गीता भवन में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। मुरथल अड्डा रहने वाले एक भाई-बहिन की रिपोर्ट भी कोरोना पोजिटिव आई है। इनमें भाई की आयु 31 वर्षीय तथा बहिन की आयु 36 वर्ष है। इनके साथ ही कुंडली में एक 32 वर्षीय युवक तथा कालूपुर चुंगी निवासी एक 38 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। इनके अलावा सेक्टर-15 में एक 67 वर्षीय वृद्घ कोरोना संक्रमित मिला है। गांव सैनीपुरा में एक 29 वर्षीय युवक तथा गांव फरमाणा में एक 60 वर्षीय वृद्घ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।