देर सांयकाल 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना वायरस पोजिटिव
– नये मामलों के जुड़ाव से सोनीपत में कोरोना पोजिटिव मामलों का आंकड़ा हुआ 561
सोनीपत, 13 जून। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि शनिवार की देर सांयकाल आई रिपोर्टों में 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पोजिटिव आई है। इन नये मामलों के जुड़ाव से सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों की संख्या 561 पर पहुंच गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उपायुक्त पूनिया ने कहा कि देर सांयकाल जिला में कोरोना वायरस के बाइस नये पोजिटिव मरीज दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नये मरीजों में चार महिला मरीज भी शामिल हैं। इनके सैंपल 12 जून को सुबह दस बजे सिविल अस्पताल में लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट अब देर सांयकाल प्राप्त हुई है।