सोनीपत, 15 जून। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि भगत फूलसिंह महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। अस्पताल में मरीजों के ईलाज के लिए सभी संशाधन मौजूद हैं।
उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल में 3274 पीपीई किट उपलब्ध हैं। इसके अलावा 13941 एन-95 मास्क, 245608 थ्री लेयर मास्क, 6178 लीटर सेनेटाईजर, 2800 वीटीएम, 131890 दस्ताने, 60 थर्मो स्कैनर, 16982 एचसीक्यू टेबलेट, 2666 सोडियम हाईपोक्लोरेट, 19977 एजीथ्रोमाईसीन उपलब्ध हैं। इसके अलावा 26 ए टाईप, 90 बी टाईप और 496 डी टाईप आक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद हैं। मैडिकल कालेज द्वारा अब तक 33667 सैंपलों की जांच की गई है और इसमें से 946 सैंपल पाजीटिव मिल चुके हैं।