मुरथल। पीएचसी मुरथल में शनिवार को कुमासपुर की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन लेकर पहुंचे तो महिला ने एक लड़की को जन्म दिया। इसके बाद दूसरा बच्चा नहीं हुआ तो चिकित्सक पर आरोप है कि उसने महिला के पति को नागरिक अस्पताल की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर जाने की बात कही। महिला को लेकर जाने लगे तो पीएचसी पर सरकारी एंबुलेंस का चालक नहीं मिलने से प्राइवेट गाड़ी दो घंटे में मिल सकी। इसके बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर दो प्राइवेट हॉस्पिटल में गया, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया तो वह तीसरे प्राइवेट अस्पताल में पत्नी को लेकर गया। जहां उसका ऑपरेशन किया गया, लेकिन तब तक उसकी दूसरी बच्ची की मौत हो चुकी थी। युवक ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और इस मामले में डीसी से शिकायत करने की बात कही है।