एसटीएफ काे सोनीपत में स्थापित हुए मंगलवार को दो साल हो गए। योजनाबद्ध तरीके से होने वाले क्राइम को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का थाना सेक्टर-12 में 5 जनवरी 2018 काे बनाया गया था। अब 2021 को लेकर एसटीएफ ने 100 ईनामी बदमाशों की सूची तैयार की है। इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचनें के लिए काम शुरू कर दिया है। एसटीएफ की अलग-अलग करीब पांच टीमें इन पर काम कर रही हैं।
माेस्टवांटेड की सूची में सोनीपत का काला जठेड़ी सबसे ऊपर है। काला जठेड़ी पर सात लाख का ईनाम रखा गया है। इन दो साल में एसटीएफ ने न केवल सोनीपत में बड़े स्तर पर होने वाली मादक पदार्थ तस्करी पर कंट्रोल किया, बल्कि विदेश में बैठकर गैंग चलाने वाले 25 लाख के ईनामी राजू बसौदी सोनीपत को भी गिरफ्तार किया।
यह बदमाश एसटीएफ की सूची में टॉप पर
- काला गांव जठेड़ी सोनीपत, अशोक निलौठी पर सात-सात लाख का ईनाम।
- नैनपाल बादली पांच लाख
- अजय असौदा पर दो लाख का ईनाम।
- अरुण बाबा पर एक लाख
- नवीन भैंसवाल व वीरेंद्र। सोनीपत पर 50-50 हजार है।
- पप्ला गुर्जर, सूबे गुर्जर मोस्टवांटेड की सूची में शामिल हैं। जबकि अन्य बदमाश 25 हजार, 10 हजार व 5 हजार के इनामी हैं।
एसटीएफ के सामने चुनौती
एसटीएफ थाने में 12 कर्मचारियों की कमी है। 6 जांच अधिकारी व 6 फील्ड में काम करने वाले पुलिस कर्मचारी चाहिए। यह कमी भी बड़े क्राइम को कंट्रोल करने में आड़े आ रही है। काला जठेड़ी लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। इस आरोपी को इसके साथियों ने फरवरी 2020 में पुलिस पार्टी पर हमला करके गुड़गांव मार्ड से छुड़वा लिया था। इस आरोपी के बारे में पुलिस को मुखबिरी नहीं मिली रही। 11 माह से पुलिस इसको पकड़ नहीं पाई है। जबकि बताया जा रहा कि यह आरोपी सोनीपत में सक्रिय है।
इसके साथ यह बदमाश साइबर के माहिर है। मोबाइल कॉल डिटेल से पकड़ा इतना आसान नहीं है। यह भी बड़ी चुनौती है। फील्ड कर्मचारियों की कमी यहां असर डाल रही है। 2020 में एसटीएफ ने अवैध हथियार पकड़ने पर ज्यादा काम नहीं किया। जबकि इस तरह का क्राइम कंट्रोल करने के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई रोकना जरूरी है। यह एसटीएफ के सामने बड़ी चुनौती है।
योजनाबद्ध तरीके से होने वाले क्राइम को रोकने के लिए उनकी टीम लगातार काम कर रही है। 2021 में भी लगातार बेहतर काम किया जाएगा। करीब 100 मोस्टवांटेड की सूची तैयार की है। इसमें सोनीपत का काला जठेड़ी टॉप पर है।
– सतीश देशवाल, एसटीएफ इंस्पेक्टर
एसटीएफ में जिनका काम बेहतर नहीं उन्हें रिप्लेस किया जाएगा। इसकी असेसमेंट करवाई है और रिपोर्ट डीजीपी को भेज दी है। इस बार अवैध हथियारों की सप्लाई रोकने पर पूरा फॉक्स किया जाएगा। काला जठेड़ी को पकड़ने के लिए नई स्ट्रेटजी बनाकर काम होगा।
– जश्नदीप रंधावा, एसपी सोनीपत
एसटीएफ ने इन जगहों पर काम किया, यह परिणाम आया
- एसटीएफ ने साेनीपत में मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए जीटी रोड, केजीपी, केएमपी पर गश्त बढ़ाई। 2816 किलोग्राम मादक पदार्थ एसटीएफ ने पकड़ा।
- मोस्टवांटेड को पकड़ने के लिए साइबर सेल की हर छोटी-छोटी हलचल पर मदद ली। 37 मांस्टवांटेड, 28 पीओ को काबू किया।
- चोरी व लूट की 118 गाड़ियां बरामद की।
- छह शराब की फैक्ट्रियां पकड़ी व एक लाख 12 हजार 692 शराब की बाेतलें बरामद की।
- कैंसर पीड़ितों की हादसे में मौत दिखाकर क्लेम लेने के मामले का खुलासा किया। सरगना, चार डॉक्टर सहित करीब 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया।