सोनीपत, 04 जनवरी। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर धरनारत किसानों की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से जारी है। इस दौरान सोमवार को 489 किसानों की थर्मल स्कैनिंग की गई। साथ ही 831 मास्क भी बांटे गए।
उपायुक्त ने बताया कि 327 किसानों को पैरासिटामोल की टेबलेट तथा 112 को बी-कॉम्पलैक्स की टेबलेट ओर 96 को विटामिन-सी की टेबलेट वितरीत की गई हैं। 35 किसानों को ओआरएस, 93 को रैंटेक, 67 को एम्लोडीपिन, 48 को सिट्राजिन और 43 मेट्रोजिल की टेबलेट बांटी गई हैं। साथ ही चोटग्रस्त 04 किसानों की ड्रेसिंग भी की गई है। इसके अलावा आयुष विभाग के 49 इम्यूनिटी बूस्टर भी वितरीत किए गए हैं।
उपायुक्त पूनिया ने धरनारत किसानों से अपील की कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत बचाव संबंधी उपाय अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि धरनारत किसानों को जरूरी दवाइयों के वितरण के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
डीआईपीआरओ: स्पै:06