सोनीपत। जिले में प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच कराने का झांसा देकर रुपये हड़पने का पर्दाफाश हुआ है। पैसा हड़पने वाले वकीलों के दो मुंशी समेत पांच दलाल को एटलस रोड पर सत्यकिरण डायग्नोस्टिक के बाहर से गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पहले 1.20 लाख रुपये में प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच कराने का सौदा किया था। बाद में यह सौदा 1.15 लाख में तय हुआ था और तीन हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कराए। आरोपी दलाल तीन जनवरी से लगातार महिला को दिल्ली और सोनीपत के अस्पतालों में घुमा रहे थे। बुधवार को उसे सत्यकिरण डायग्नोस्टिक सेंटर पर लाकर उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया और आरोपियों ने गर्भ में लड़की होना बताया। आरोपी जांच कराने के बाद महिलाओं को गर्भ में लड़की बताकर राजस्थान में गर्भपात कराते थे।
पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. आदर्श शर्मा के अनुसार झज्जर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि गंगानगर, राजस्थान के रहने वाले बलराम व भंवरलाल प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच कराते हैं। झज्जर के पीएनडीटी अधिकारी डॉ. अचल त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद गर्भवती महिला ने प्रसव पूर्व लिंग जांच कराने को गंगानगर निवासी बलराम व भंवरलाल से संपर्क किया और उनसे 1.20 लाख रुपये में सौदा हुआ। बाद में यह सौदा 1.15 लाख में तय हुआ। महिला ने उनको तीन हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोनों व्यक्ति उसे पहले दिल्ली के नरेला व बख्तावरपुर के अस्पतालों में लेकर गए और तीन जनवरी से महिला को जांच कराने के लिए अस्पतालों में घुमा रहे थे। इसके बाद आरोपी भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए महिला को सोनीपत में ले आए तो झज्जर की टीम ने सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। आरोपी बलराम व भंवरलाल ने सोनीपत आकर गांव गुहणा निवासी विकास, वेस्ट रामनगर निवासी रणबीर सिंह व मीना से संपर्क किया। विकास व रणबीर सिंह सोनीपत कोर्ट में वकीलों के पास मुंशी हैं। जबकि मीना शहर के जावेद हबीब ब्यूटी पार्लर में काम करती है। आरोपी सबसे पहले गर्भवती महिला को लेकर ऑस्कर हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां पर रेफरल पर्ची बनाई गई। इसके बाद वह संजीवन अस्पताल ले गए। वहां पर उसका अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। इसके बाद वह महिला को लेकर सुभाष चौक के पास सत्यकिरण डायग्नोस्टिक सेंटर में ले गए। जहां अल्ट्रासाउंड के लिए 2500 रुपये फीस जमा कराई और उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया। इसके बाद आरोपियों ने महिला को गर्भ में लड़की बताया, जिसको राजस्थान में ले जाकर गर्भपात कराया जाना था। तभी सेंटर से बाहर निकलते समय आरोपियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया और मॉडल टाउन चौकी पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के पास से 1.04 लाख रुपये भी बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपी काफी समय से करते थे पैसे ऐंठने का काम
डॉ. अचल त्रिपाठी ने बताया कि गंगानगर, राजस्थान के रहने वाले बलराम व भंवरलाल पिछले काफी समय से प्रसव पूर्व लिंग जांच कराते थे। महिलाओं को गर्भ में लड़की बताकर उनका राजस्थान में ले जाकर गर्भपात कराते थे। इन आरोपी दलालों पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पीछे लगी हुई थी। सौदा तय होने के बाद तीन दिन से आरोपी गर्भवती महिला को दिल्ली व सोनीपत के अस्पतालों में घुमा रहे थे।
वर्जन
प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच कराने का झांसा देकर पैसा हड़पने वाले पांच आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इनमें दो आरोपी राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं। इनके साथ महिला समेत तीन आरोपी सोनीपत के ही रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
– डॉ. आदर्श शर्मा, नोडल अधिकारी पीएनडीटी सोनीपत