– सभी एसडीएम नियमित रूप से लें अधिकारियों की संयुक्त बैठक
– एसडीएम गोहाना ने किया बेहतरीन एवं अनुकरणीय कार्य
– लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र के संदर्भ में बैठक का आयोजन
सोनीपत, 12 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के अपडेशन के कार्य को तीव्र गति देने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढि़लाई व लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए पीपीपी अपडेशन के कार्य को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए पूरा करवायें।
लघु सचिवालय में मंगलवार को परिवार पहचान पत्र बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा ने की। उन्होंने ब्लॉक वाइज पीपीपी अपडेशन के कार्य की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निगम एवं पालिका क्षेत्र की भी अलग से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गोहाना व कथूरा और मुंडलाना खंडों में पीपीपी अपडेशन का काम बहुत बेहतरीन हुआ है। इसके लिए एसडीएम गोहाना आशीष कुमार बधाई के पात्र हैं। अन्य लोगों को भी उनसे सीखने की जरूरत है। दूसरे अधिकारी भी उनकी तर्ज पर इस कार्य को गति प्रदान कर सकते हैं। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम गोहाना ने अपनी कार्यशैली व अनुभव साझा करते हुए जानकारी दी कि पीपीपी अपडेशन का काम किस प्रकार से जल्द पूरा किया जा सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पीपीपी को गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों की नियमित रूप से संयुक्त बैठक लें, जिसमें बीईओ व प्रिंसीपलों को अवश्य शामिल किया जाए। इस कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग जरूरी है। कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए। जो अधिकारी-कर्मचारी काम न करें उनकी शिकायत दें। ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोकल लेवल कमेटी की भी नियमित बैठक के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विशेष रूप से निगम सोनीपत तथा खरखौदा खंड व खरखौदा पालिका क्षेत्र तथा कुंडली पालिका क्षेत्रों में सुधार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या व परेशानी है तो उनसे सीधा संपर्क करें। उन्होंने बताया कि अभी भी पीपीपी अपडेशन के लिए नये कंप्यूटर ऑप्रेटर पंजीकृत करवाये जा सकते हैं। बैठक में एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम श्वेता सुहाग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाषचंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र हुड्डा, खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र छिक्कारा, बीडीपीओ मनोज कौशल, बीडीपीओ पूनम चंदा, बीडीपीओ राजेश टिवाना, बीडीपीओ मनीष मलिक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।