सिविल अस्पताल में एंबुलेंसों पर 1098 के स्टिकर लगाकर किया शुभारंभ
-हैल्पलाईन 1098 हर वक्त बच्चों की सुरक्षा-सुविधा के लिए सेवारत: सांगवान
सोनीपत, 14 जनवरी। बाल संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थानिक) आरती ने कहा कि उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के दिशा-निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण कार्यालय व चाईल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में हैल्पलाईन 1098 को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वाहनों पर प्रचारक स्टिकर लगाये जायेंगे। इसकी शुरुआत गुरूवार को सिविल अस्पताल की एंबुलैंसों से की गई है, जिन पर स्टिकर लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
उपायुक्त पूनिया के निर्देशन में प्रचार स्टिकर की लोंचिंग चाईल्ड लाइन के चेयरमैन राज सिंह सांगवान तथा सिविल सर्जन डा. जेएस पूनिया की विशेष उपस्थिति में की गई। बाल संरक्षण अधिकारी (सीपीओ) आरती ने कहा कि सरकारी वाहनों से अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिला के सभी सरकारी वाहनों पर चाईल्ड लाइन-1098 का स्टिकर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हैल्पलाईन का प्रचार-प्रसार बेहद जरूरी है ताकि शोषित बच्चों को मदद मिल सके।
बाल संरक्षण अधिकारी आरती ने कहा कि इस हैल्पलाईन के माध्यम से बच्चों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ चाईल्ड लाइन पर शिकायत दी जा सकती है। हर शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाती है। बच्चों को हर प्रकार के शोषण से बचाने के लिए चाईल्ड लाइन/हैल्पलाईन को अत्यधिक सशक्त बनाया जा रहा है।
चाईल्ड लाइन के चेयरमैन राज सिंह सांगवान ने इस मौके पर कहा कि हैल्पलाईन 1098 हर वक्त बच्चों की सुरक्षा-सुविधा के लिए सेवारत है। हर बच्चे को चाईल्ड लाइन की जानकारी होनी चाहिए। बच्चों व उनके अभिभावकों को इस दिशा में जागरूक करने के उद्देश्य से ही वाहनों पर स्टिकर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों व आम जनमानस को भी जागरूक होना होगा, ताकि बच्चों का किसी भी प्रकार से शोषण न हो सके।
सिविल सर्जन डा. जेएस पूनिया ने इस शुरुआत का स्वागत करते हुए कहा कि एंबुलैंसों के माध्यम से शुभारंभ सुखद है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से साथ है। इस प्रकार की हैल्पलाइन की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। बच्चों को यदि हैल्पलाईन की जानकारी होगी तो वे स्वयं भी आगे आकर शोषण के विरूद्ध आवाज उठा सकते हैं। वहीं अन्य जन भी बच्चों के खिलाफ होने वाले शोषण की शिकायत कर सकते हैं। यह नेक कार्य है, जिसमें सबको बढ़-चढक़र योगदान करना चाहिए।
इस अवसर पर संयोजक अनिल जैन, चाईल्ड लाइन सदस्य अशोक, सुनीता सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद था।